रायपुर। शासकीय रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न. 2-3 पर गांजा तस्कर को दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांजा तस्कर ओडिसा का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी आर.के.बोर्चा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे रेलवे सुरक्षा बल के सीआइबी डिटेक्टिव विंग के बी.आर.साहू को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि दुर्ग छोर के प्लेटफार्म न.2-3 पर एक व्यक्ति अपने साथ रखे लगेज बैग में गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा और उसके पास से मिले बैग की तलाशी लेने पर 12 किलो गांजा के पैकेट पाया।
थाना प्रभारी बोर्चा ने बताया कि आरोपी देवेंद्र बेहरा उम्र 40 वर्ष ओडिशा का निवासी है व पूरी-दुर्ग एक्प्रेस से गांजा को कांटाभाजी से रायपुर लाना स्वीकार किया है। जप्त गांजा की कीमत तकरीबन 60 हज़ार रुपये है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया है।