बड़ी खबर : सोमवार से शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी, सुबह 9 से रात 8 बजे तक कर सकते है आर्डर, आदेश जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी के लिए अब आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में सोमवार से सुबह 9 से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी होगी। इसके लिए ग्राहकों को पहले पेमेंट देना होगा। जिसके बाद ग्राहकों तक शराब की होम डिलीवरी होगी। इस संबंध में आबकारी विभाग के विशेष सचिव ने आबकारी आयुक्त को आदेश जारी कर दिया है।

इससे पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है। जिसके बाद आज आदेश जारी कर दिया गया है।
 

बता दें कि प्रदेश में शराब दुकानें बंद होने के बाद लोगों तलब लगने पर सेनेटाइजर और नशीली सीरप पीना शुरू कर दिया था। जिसके चलते अलग अलग जगहों से लोगों की मौत की खबर सामने आ रही थी। बिलासपुर जिले में नशीली सीरप के सेवन से 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं राजधानी रायपुर में भी सेनेटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। पिछले साल भी सरकार ने मदिरा की होम डिलीवरी की सुविधा दी थी। इस बार भी अब मदिराप्रेमियों को सरकार ने होम डिलीवरी की सुविधा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...