बेमेतरा। कोरोना संक्रमण ग्राफ कम होते ही छत्तीसगढ़ अनलॉक ओर बढ़ रहा है। अनलॉक कि अवधि में शराब दुकानें कल खुलेगी। दुकान खोलने को लेकर समय भी निर्धारित किया है। शराब दुकानें शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। बता दें कि बेमेतरा जिले में लॉकडाउन हटा दिया गया है। कोरोना संक्रमण की दर 8% से नीचे आने के बाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
8% में कम संक्रमण की दर वाले जिलों में खुलेंगे बाजार
वहीं, दूसरी ओर सरकार ने कल अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार के नए आदेश के मुताबिक जिन जिलों में 8% या इससे कम कोरोना संक्रमण की दर है वहां किसी तरह का रोस्टर सिस्टम या बंदिश नहीं होगी। इन सभी जिलों में बिना किसी प्रतिबंध के सभी बाजार और दुकानें, शोरूम और मॉल खोले जा सकेंगे। आदेश के अनुसार सभी प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाएंगे। इस संबंध में सरकार ने सभी कलेक्टर , एसपी को निर्देश जारी किया है।
राज्य में अब भी धारा 144 लागू रहेगी
राज्य सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसमें साफ कहा गया है कि इन छूटों के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए। इसी के मद्देनजर शाम 6 के बाद लोगों को नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा। जिला प्रशासन शाम 6 बजे के बाद सभी दुकानें और बाजार बंद भी करवाएगा। उस आदेश में मैरिज हॉल वगैरह में 10 लोगों की मौजूदगी में ही शादी के कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया था। वहीं पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी।