रायपुर,ग्राम पंचायत सीतापुर से आए कोविड मरीज राजकुमार सिंह की आज मेकाहारा में मृत्यु हो गई। उसके दुःखी परिजन परेशान थे कि क्या करें, कैसे वापस जाएँ। उनकी मुश्किल के बारे में जैसे मंत्री अमरजीत भगत को पता चला तो उन्होंने तत्काल प्रयास आरंभ किये। मंत्री भगत ने निजी खर्च पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की और मृतक राजकुमार सिंह के परिजनों को सीतापुर के लिये रवाना किया। ज्ञात हो कि मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वह अपने क्षेत्र में सहृदय, संवेदनशील नेता के रूप में जाने जाता हैं। उन्होंने पहले भी कई बार लोगों की अलग-अलग परिस्थितियों में अनेक तरह से मदद की है। कई बार ज़रूरतमंदों को अपने काफिले की कार से अस्पताल भी पहुँचाया है।
उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की है कि अभी कोविड के कारण हालात अच्छे नहीं हैं, घर पर ही रहें। मास्क पहने लगातार हाथ धोते रहें, सबसे महत्वपूर्ण बात भीड़ में न जाएँ न ही कहीँ भीड़ लगाएँ। आपस में कम से कम 6 फीट की दूरी रखें। जहाँ-जहाँ लॉकडाउन है वहाँ पूरा सहयोग करें।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...