रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अब इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए कल, 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे.
बता दे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी । इसकी शुरुआत 12th के हिंदी के पेपर से हुई । इसके बाद 3 मार्च से दसवीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 2,40,341 विद्यार्थी थे। वही दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या 3,28,450 थी।बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2397 केंद्र बनाए गए थे।
आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए माशिमं की ओर से सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.