रायपुर। नया रायपुर में मिलिट्री स्टेशन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने पदभार ग्रहण किया । ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा सेवा मेडल को छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया का कमांडर बनाया गया है । ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला से प्रशिक्षण प्राप्त कर 131 वायु रक्षा रेजीमेंट में जून 1995 में कमीशन हुए ।

ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान विभिन्न कमांड, स्टाफ और अनुदेशात्मक पदों पर कार्य किया है, जिसमें वायु रक्षा रेजिमेंट तथा बख्तरबंद ब्रिगेड की कमान महत्वपूर्ण हैं.

कमान संभालने पर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने सब एरिया के सभी पदों को उनके अच्छे काम के लिए बधाई दी और आगे भी राष्ट्र तथा सेना के लिए ऐसे ही लगन के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया.