रायपुर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के शव को विमान के जरिए पहले जम्मू कश्मीर से पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया । नई दिल्ली में औपचारिकता पूरी करने के पार्थिव शरीर को विमान से देर रात रायपुर लाया गया ।

रायपुर एयरपोर्ट से दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर उनके समता कॉलोनी स्थित निवास ले जाया गया। इस दौरान दिवंगत की पत्नी नेहा, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल भी विमान से रायपुर आए।

जब दिनेश का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, तो उस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव , मंत्री ओ पी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम राम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा ,कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी लाल उम्मेद सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। जिन्होंने स्वर्गीय दिनेश के पार्थिव शरीर पर फूल चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।