आईएफएफआई में दुनिया भर से सिनेमा के अनेक दिग्गजों को श्रद्धांजलि

आईएफएफआई में दुनिया भर से सिनेमा के अनेक दिग्गजों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें संस्करण में सिनेमा से जुड़ी भारत की उन्नीस हस्तियों तथा दुनिया भर की नौ शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के रूप में इस खंड में निम्नलिखित फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा:

अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों को श्रद्धांजलि

1. चैडविक बोसमैन

ब्रायन हेल्गेलैंड की फ़िल्म 42

2. इवान पासर

इवान पासर द्वारा निर्देशित कटर्स वे

3. गोरन पास्कलजेविक

गोरन पास्कलजेविक की ही फ़िल्म देव भूमि

4. एलन दावियाउ

स्टीवन स्पिलबर्ग द्वारा बनाई गई फ़िल्म द एक्स्ट्रा-टेर्रेस्ट्रियल

5. मैक्स वॉन सिडो

स्टीफन डल्ड्री की एक्सट्रीम्ली लाउड एंड इनक्रीडिबली क्लोज़

6. सर एलन पार्कर

एलन पार्कर की ही फ़िल्म मिडनाइट एक्सप्रेस

7. किर्क डगलस

स्टेनली कुब्रिक की पाथ्स ऑफ ग्लोरी

8. एन्नियो मोरिकोन

क्वेंटिन टारनटिनो द्वारा निर्देशित द हेटफुल एइट

9. ओलिविया डी हैविलैंड

विलियम वीलर की बनाई फ़िल्म द हैरेस

भारतीय हस्तियों को श्रद्धांजलि

1. अजीत दास

बिजय जेना की फ़िल्म तारा

2. बासु चटर्जी

बासु चटर्जी द्वारा ही निर्देशित छोटी सी बात

3. भानु अथैया

रिचर्ड एटनबरो की बनाई हुई गांधी

4. बिजय मोहंती

बिप्लब रॉय चौधरी की फ़िल्म चिलिका तीरे

5. इरफान खान

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित पान सिंह तोमर

6. जगदीप

भप्पी सोनी की ब्रह्मचारी

7. कुमकुम

राजा नवाथे द्वारा बनाई गई बसंत बहार

8. मनमोहन महापात्रा

मनमोहन महापात्रा की ही फ़िल्म भिजा माटी र स्वर्ग 

9. निम्मी

राजा नवाथे द्वारा निर्देशित बसंत बहार

10. निशिकांत कामत

निशिकांत कामत की फ़िल्म डोंबिवली फास्ट

11. राहत इंदौरी

विधु विनोद चोपड़ा की बनाई हुई मिशन कश्मीर

12. ऋषि कपूर

राज कपूर की फ़िल्म बॉबी

13. सरोज खान

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित देवदास

14. एस पी बालासुब्रह्मण्यम

अनंतु की फ़िल्म सिगाराम

15. श्रीराम लागू

मृणाल सेन द्वारा निर्देशित एक दिन अचानक।

16. सौमित्र चटर्जी

सत्यजीत रे द्वारा बनाई गई फ़िल्में

चारुलता, घरे बइरे और सोनार केला

17. सुशांत सिंह राजपूत

अभिषेक कपूर की फ़िल्म केदारनाथ

18. वाजिद खान

अभिनव कश्यप द्वारा निर्देशित दबंग

19. योगेश गौड़

बासु चटर्जी द्वारा बनाई हुई फ़िल्म छोटी सी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गोविंदा के भांजे और भोजपुरी मूवी स्टार विनय आनंद बने सोशल मीडिया पर सबकी पहली

गोविंदा के भांजे और भोजपुरी मूवी स्टार विनय आनंद बने सोशल मीडिया पर सबकी पहली

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने बॉलीवुड में एंट्री लो मैं आया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी....