सीएम साय ने किया ध्वजारोहण, कहा- लाखों देश के सपूत की कुर्बानी के बाद हमें मिली आजादी, क्रीड़ा योजना महोत्सव की घोषणा

सीएम साय ने किया ध्वजारोहण, कहा- लाखों देश के सपूत की कुर्बानी के बाद हमें मिली आजादी, क्रीड़ा योजना महोत्सव की घोषणा

रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जहां एक और आजादी के शहीदों को नमन किया, तो वहीं दूसरी ओर आपातकाल का भी जिक्र किया । इस बीच साय ने क्रीड़ा योजना महोत्सव की शुरुआत की घोषणा की है। इसके अंतर्गत बलौदाबाजार में इंडोर और जशपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। एसटी, एससी, ओबीसी कैंडिडेट्स को यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि इस आजादी को हासिल करने के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है लाखों देश के सपूत की कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी मिली है । इसलिए मैं सबसे आवाहन करता हूं कि आजादी को हमे सहेजकर कर रखना है। विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है । देश के प्रधानमंत्री विकसित भारत बनाना चाहते हैं। इसमें हम लोगों को भी सहयोगी बनना है

अल्पसंख्यकों पर प्रधानमंत्री ने चिंता जाहिर की है, इस पर विष्णु देव साय ने कहा की बिल्कुल चिंता का विषय है,जो वहा पर अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा है वह नहीं होना चाहिए।

इस बीच साय ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद कुछ जगहों पर पहली बार तिरंगा फहराया गया है । जब से हम सरकार में आए सात आठ महीने हुए हैं, नक्सलवाद के साथ बहुत मजबूती के साथ लड़ा जा रहा है। लगातार वहां सुरक्षा कैंप खोल रहे हैं ।उसके माध्यम से सरकार की योजना को उन तक पहुंचा रहे हैं। नक्सली सुकुड़ते जा रहे हैं । लोग वहां भय मुक्त हो रहे हैं, इसी का परिणाम है कि हमने अधिकांश जगहों पर तिरंगा फहरा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...