छात्रों के लिए जरूरी जानकारी, एमबीए, बीटेक, एमटेक की काउंसिलिंग इस तारीख से होगी शुरू…

छात्रों के लिए जरूरी जानकारी, एमबीए, बीटेक, एमटेक की काउंसिलिंग इस तारीख से होगी शुरू…

12 आगस्त से होगी 2024-25 की पहरे राउंड की काउंसलिंग सुरूर

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के तकनीकी कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार प्रवेश के लिए समय सारणी जारी हो गई है। संचालनालय तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से जारी समय सारणी के अनुसार तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सात अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होगी। बीटेक, एमटेक व एमबीए की पहले चरण काउंसिलिंग के लिए आवेदन सात अगस्त से भरे जाएंगे। पहली आवंटन लिस्ट 14 को जारी होगी।

आवंटित कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश 16 अगस्त से दिए जाएंगे। इसी तरह पॉलीटेक्निक व एमसीए के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग 12 अगस्त से शुरू होगी। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत बीटेक, एमटेक व एमबीए के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सात से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगी। आवंंटन लिस्ट 14 अगस्त को शाम 5 बजे जारी होगी।

16 अगस्त सुबह 10.30 बजे से 21 अगस्त शाम तक प्रवेश होंगे। इन कोर्स में दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 22 से 27 अगस्त शाम पांच बजे तक पंजीयन होगा। इस चरण की आवंटन सूची 29 अगस्त को जारी होगी। 30 अगस्त से तीन सितंबर तक प्रवेश होंगे। इस चरण के बाद खाली सीटों के लिए संस्था स्तर पर काउंसिलिंग की जाएगी। तकनीकी कोर्स में प्रवेश की आखिरी तारीख 15 सितंबर है।

इसी तरह पॉलीटेक्निक व एमसीए में पहले राउंड की काउंसिलिंग के तहत 12 अगस्त से 17 अगस्त तक पंजीयन होगा। 21 अगस्त को आवंटन लिस्ट जारी होगी। 22 से 27 अगस्त तक शाम पांच बजे तक प्रवेश दिए जाएंगे। दूसरे चरण के लिए पंजीयन 28 से 31 अगस्त तक होगी। आवंटन सूची तीन सितंबर को जारी की जाएगी। चार से सात सितंबर तक प्रवेश होंगे। इसके बाद खाली सीटों के लिए संस्था स्तर पर प्रवेश दिए जाएंगे।

एक पाठ्यक्रम के लिए कर सकेंगे आवेदन

काउंसिलिंग के दौरान एक अभ्यर्थी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक से ज्यादा पाठ्यक्रमों में आवेदन करने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने पर किसी भी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी सुविधा केंद्र जाकर आवेदन करवा सकते हैं। कॉलेज आवंटन होने के बाद अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज लेकर कॉलेज की तरफ से दी गई तिथि के दिन उपस्थित रहें, अन्यथा प्रवेश को निरस्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...