आइये मिलिए उस छात्र से जो मरीजों के साथ-साथ सांपों की भी करती हैं देखभाल, अजीता

आइये मिलिए उस छात्र से जो मरीजों के साथ-साथ सांपों की भी करती हैं देखभाल, अजीता

रायपुर। अजिता पांडेय जो नर्सिंग की छात्रा होने के नाते बिलासपुर के लिंगियाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सेवा करती हैं, वहीं दूसरी ओर जीव जंतुओं से भी लगाव रखती है और सांप पकड़ने में भी पूरी तरह से निपुर्ण है।

सांपों को पकड़कर वह उन्हें जीवनदान देती है। डिब्बे में बंद कर शहर व बस्ती से दूर जंगल में छोड़ आती है। अजीता बताती हैं कि जब मैं रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रही थी, तब प्रभारी डॉक्टर के यहां रात में घर में घर सांप निकला। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अजिता को दी। रात 10 बज रहे थे, जब आम इंसान खाना खाकर सोने की तैयारी करता है, ऐसे समय में भी अजिता सूचना पाकर तत्काल पहुंची और सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर उसे बचाता।

अब तक बचाई है सैकड़ों सांपों की जान

अजिता वाइल्ड लाइफ से जुड़कर अब तक सैकड़ों सांप की जिंदगी बचा चुकी है। वह कहती है कि सांप किसानों का मित्र है। पर्यावरण चक्र का सिस्टम है, इसे मारना नहीं चाहिए। बता दें कि इंटरनेट मीडिया में बड़ी संख्या में अजिता के फॉलोअर्स भी हैं। सांप ही नहीं, पालतू जानवरों से भी अजिता को लगाव है। लॉकडाउन में एक ओर जहां इंसान के साथ मवेशी और कुत्ते भी परेशान थे, ऐसे वक्त में भी वह प्रतिदिन मवेशियों और कुत्तों को भोजन भी कराती थी।

अजिता बताती है कि मैंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया है। लोगों से अपील करती हैं कि घर या आसपास सांप निकले तो मारे ना और मुझे कॉल करके बुला लें। जब-जब लोगों के फोन आते हैं तो अजिता तत्काल अपनी स्कूटी उठाकर सांपों को पकड़ने निकल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

एमसीबी। मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर में महाविद्यालय भवन एवं...