स्काउट गाइड ने वृक्षारोपण कर देश के हित के लिया किया संकल्प…

स्काउट गाइड ने वृक्षारोपण कर देश के हित के लिया किया संकल्प…

रायपुर। भारत स्काउट -गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के आदेशानुसार राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में 07 जुलाई 2024 को छ.ग. राज्य के सभी जिलों में एक साथ वृक्षारोपण किया गया। इसी आदेश के परिपालन में भारत स्काउट गाइड जिला बेमेतरा के द्वारा भी ग्राम झाल विकास खंड बेमेतरा व वन विभाग के विशेष सहयोग से ग्राम पंचायत भवन परिसर, प्राथमिक चिकित्सा भवन परिसर, शासकीय हाई स्कूल, प्राथमिक एवं पूर्व माध्य शाला में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत झाल के सरपंच पिंकी वर्मा, नंद किशोर वर्मा (सरपंच प्रतिनिधि), नारेन्द्र वर्मा (जिला मिशन समन्वयक), खिरामन वर्मा (एम आई एस प्रसाशक) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, राजेश ठाकुर (प्राचार्य शा हाईस्कूल झाल), पोखन राम साहू (प्रधानपाठक शा प्राथमिक शाला झाल),डॉ भुवनेश्वर साहू, डॉ  लेखू साहू, योगेन्द्र वर्मा, डामन साहू ग्राम झाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के अलग अलग शालाओं से 244 स्काउट गाइड रोवर रेंजर सम्मिलित हुए और वृक्षारोपण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव सत्यनारायण साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) महेश साहू, हिरउ राम ध्रुव शा उ मा वि तिलईकुडा, फनेन्द्र लोधी जिला संगठन आयुक्त, ईश्वर साहू प्राचार्य  शा हाई स्कूल परसबोड, गौकरन पाटिल शा हाई स्कूल भद्राली,  राधा वर्मा शा उ मा वि कटई, पोषण जैसवाल न्यु गुरुकुल नवागढ के साथ साथ प्रभारी एवं ग्रामीण गण तथा राजीव ओपन रोवर क्रू के रोवर, माँ भद्रकाली ओपन रेंजर टीम के रेंजर सम्मिलित हए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...