आरटीई में एडमिशन को लेकर आया नया अपडेट, छात्र इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन…

आरटीई में एडमिशन को लेकर आया नया अपडेट, छात्र इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन…

रायपुर। महासमुंद मेंकस शिक्षा के अधिकार (आरटीई ) के तहत प्रथम चरण में चयनित छात्रों के निजी स्कूल में प्रवेश लेने के लिए तिथि में वृद्धि की गई है। सात जुलाई तक चयनित छात्र प्रवेश ले सकते हैं। पूर्व में चयनित छात्रों के प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। आरटीई के तहत जिले में 1672 सीटों के लिए कुल 1474 छात्रों का चयन किया गया था। इसमें से अब तक 1030 ही प्रवेश लिए हैं। 444 छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है।

चयनित छात्र सात जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। 26 जून को ही कई निजी स्कूल ग्रीष्म अवकाश के बाद खुले थे। इस कारण तिथि वृद्धि करने की मांग की जा रही थी। प्रवेश नहीं लेने पर सीटें रिक्त हो जाती। शिक्षा के अधिकार के तहत हर वर्ष सीटें रिक्त रह जाती है, जिसके कारण कई छात्रों को अवसर नहीं मिल पाता है। इस वर्ष भी सैकड़ों छात्र अब तक आवेदन करने के लिए नहीं आए है।शिक्षा के अधिकार के तहत मार्च महीने से प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण की प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं हुई है। ज्यादातर पालक बड़े निजी स्कूल में ही अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं। दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। आरटीई के तहत दूसरे चरण की प्रक्रिया भी अगस्त माह तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...