रायपुर। आज यानी योग दिवस के अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान पर किया गया योगा का आयोजन। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री, अधिकारी, वीआईपी सहित शहर के सभी नागरिक भी शामिल हुए। अनुमान है कि इस दौरान करीब 35 हजार लोगों के एक साथ योग करने का अनुमान है। इस दौरान सीएम ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, योग करने से विद्यार्थी जीवन संवार जाएगा। इससे एकाग्रता बढ़ेगी और सफलता मिलेगी. योग स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...