रायपुर। शिक्षा सत्र शुरू होने के पूर्व जिले में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस द्वारा किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन के चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
95 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक चिकित्सा पेटी पाई गई। 91 वाहनों में अग्नि शमन यंत्र पाया गया। सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर पिट पाए गए। 92 वाहनों में फिटनेस सर्टिफिकेट वैध एवं 3 में समाप्त होना पाया गया। 92 वाहन में बीमा वैध पाया गया।
75 वाहनों में प्रदूषण प्रमाण पत्र पाये गये एवं 20 वाहनों के द्वारा पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। सभी वाहनों में सीसीटीवी कैमरा व जीपीएस लगा हुआ पाया गया। 90 वाहनों के परमिट वैध व 3 की वैधता समाप्त होना पाया गया तथा 2 वाहनों में परमिट नहीं लगा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 वाहन चालकों (Chhattisgarh School Reopening 2024) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिन वाहनों में कमी पाई गई एवं जो वाहन किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं किए जा सके उन्हें एक हते के अंदर सुधार कर जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया।