नब्बे साल की बुजुर्ग ने कोरोना को हराया : मेकाहारा से स्वस्थ होकर घर गईं

नब्बे साल की बुजुर्ग ने कोरोना को हराया : मेकाहारा से स्वस्थ होकर घर गईं

रायपुर । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं और संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। धमतरी जिले के गांव परेवा की 90 वर्ष की कोटा बाई भी गत माह कोविड-19 से संक्रमित हुई थी। लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस अपने घर भी आ गईं। उनके रिश्तेदार मोहन लाल धु्रव ने बताया कि वे कुछ दिनों से खाना नही खा रही थी ,जांच कराने पर कोरोना संक्रमित पाई गईंइसलिए उन्हे डाॅ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया। 15 दिनों तक इलाज होने के बाद वे ठीक हो गई और अब घर आ गई और बिना किसी की सहायता के  दैनिक कार्य स्वयं कर लेती हैं।

धु्रव ने बताया कि मेकाहारा में अच्छा इलाज मिलने से उनका पूरा परिवार खुश है और परिवार के सभी सदस्य कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ

सीएम साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कांसाबेल विकास खंड के ग्राम बगिया में 72 लाख 30 हजार की लागत से निर्मित हेलीपेड लाउन्ज का...