बलौदाबाजार में सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन, कलेक्‍टोरेट और इस.पी ऑफिस समेत लगभाग 300 गाड़ियों को किया आग के हवाले…

बलौदाबाजार में सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन, कलेक्‍टोरेट और इस.पी ऑफिस समेत लगभाग 300 गाड़ियों को किया आग के हवाले…

बीते दिनों अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में लोगों का बलौदाबाजार में प्रदर्शन चल रहा था। जिसके के बाद आज इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया, इसके बाद रोड की रेलिंग को तोड़ा गया कलेक्ट और इस.पी आफिस में आग जानी भी की गई। इसी आग जनी में लगभग 100 कार और 200 बाइक जल कर रख हो गईं। हालात अभी भी नाजुक बनी हुई हैं। पढ़िए पूरी खबर।

CG News: बलौदाबाजार में सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन, कलेक्‍टोरेट में की तोड़फोड़

 बलौदाबाजार। छत्‍तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सतनाम समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्‍टोरेट में तोड़फोड़ की और आसपास खड़े वाहनों को जला दिया।

इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसारबीते दिनों अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था।

अब इस विषय ने तूल पकड़ ली है। मौके पर मौजूद लोगों ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव कर लिया, जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल सतनामी समाज के आंदोलन में भीड़ उग्र हो गई है। आप को बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में भारी तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई है। गौरतलब है कि एसपी ऑफिस में भी आग लगाई गई है।

अनेको वाहनों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की

मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर के रेलिंग भी तोड़े गये। प्रदेश में लोगों के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। वहीं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं अनेको पुलिस के जवान घायल हो गये है।

भीड़ ने कलेक्ट्रेट जाने के सभी मार्ग अवरोधित कर दिया। सतनामी समाज के इस उग्र आंदोलन में पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...