रायपुर। गुरुवार को 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे में दो बच्चे के बेहोश होने की सूचना कमर्शियल कंट्रोल ने तत्काल मुख्य स्टेशन प्रबंधक भाटापारा अजय कुमार को सूचना दी।
जिस पर मुख्य स्टेशन प्रबंधक भाटापारा ने प्लेटफार्म नम्बर तीन पर 13:45 बजे गाड़ी के आगमन पर पहुंचकर बच्चों को सहायता दी। उक्त गाड़ी में जनरल टिकट पर बिलासपुर से भाटापारा तक अपनी मां सोमना राजपूत पति पुनीत कुमार उम्र 42 वर्ष साकिन बिजनौर उत्तर प्रदेश अन्य स्वजनों के साथ आगे जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे।
उनके साथ यात्रा कर रही बालिका नाम-भव्या राजपूत उम्र 15 वर्ष और बालक नाम-कृतज्ञ राजपूत उम्र 10 वर्ष अचानक बेहोश हो गए, जिनको अन्य यात्रियों की मदद से पानी एवं ओआरएस घोल दिया गया, जिस पर दोनों बच्चों को होश आया।
दोनों बच्चों को सही हालत में भाटापारा में उतार कर तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भाटापारा ले जाया गया, जिसमें जिला अस्पताल भाटापारा द्वारा नर्सिंग आफिसर अनुराग सिंह के द्वारा उक्त बालक और बालिका का चेक कर प्राथमिक उपचार दिया गया।
ठीक लगने पर उक्त नर्सिंग आफिसर के परामर्श से उनके परिवार वालों के द्वारा स्वयं एक गाड़ी बुक कर उनकी मौसी के निवास स्थान टैगोर नगर रायपुर के लिए समय लगभग 14:55 बजे रवाना किया गया।