वीडियो : बेमेतरा बारूद फेक्ट्री धमाका, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हिल उठा था आसपास का क्षेत्र

वीडियो : बेमेतरा बारूद फेक्ट्री धमाका, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हिल उठा था आसपास का क्षेत्र

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि फिलहाल 1 मौत की पुष्टि हुई है. 6 घायलों का रायपुर में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे हो सकते हैं.

ब्लास्ट के बाद कई घर हिले
बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित बारूद फैक्ट्री का मामला है. घटना आज सुबह की है. बारूद फैक्ट्री में हुई ब्लास्ट इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्ट के बाद गांव के कई लोगों के घर हिल गए. जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए हैं. चारों तरफ धुआं फैल जाने से बड़ी संख्या में लोग बारूद फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं.

ब्लास्ट का नहीं पता चला कारण
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंची हुई है. ब्लास्ट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि सैकड़ों फीट ऊपर बिजली के तार भी ब्लास्टिंग में प्रभावित हो गए हैं.

रायुपर दुर्ग की फायर ब्रिगेड और SDRF पहुंची बेमेतरा
बेमेतरा के बेरला स्थित बारूद फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर और दुर्ग से फायर ब्रिगेड और SDRF की रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. रायपुर से SDRF की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद गैस का अब भी रिसाव हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

एमसीबी। मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर में महाविद्यालय भवन एवं...