वीडियो : बेमेतरा बारूद फेक्ट्री धमाका, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हिल उठा था आसपास का क्षेत्र

वीडियो : बेमेतरा बारूद फेक्ट्री धमाका, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हिल उठा था आसपास का क्षेत्र

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि फिलहाल 1 मौत की पुष्टि हुई है. 6 घायलों का रायपुर में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे हो सकते हैं.

ब्लास्ट के बाद कई घर हिले
बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित बारूद फैक्ट्री का मामला है. घटना आज सुबह की है. बारूद फैक्ट्री में हुई ब्लास्ट इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्ट के बाद गांव के कई लोगों के घर हिल गए. जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए हैं. चारों तरफ धुआं फैल जाने से बड़ी संख्या में लोग बारूद फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं.

ब्लास्ट का नहीं पता चला कारण
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंची हुई है. ब्लास्ट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि सैकड़ों फीट ऊपर बिजली के तार भी ब्लास्टिंग में प्रभावित हो गए हैं.

रायुपर दुर्ग की फायर ब्रिगेड और SDRF पहुंची बेमेतरा
बेमेतरा के बेरला स्थित बारूद फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर और दुर्ग से फायर ब्रिगेड और SDRF की रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. रायपुर से SDRF की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद गैस का अब भी रिसाव हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई, कहा-नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है छत्तीसगढ़

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई, कहा-नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है छत्तीसगढ़

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों...