रील बनाने नर्मदा नदी में कूदे दो छात्रों, फिर जो हुआ..!!

रील बनाने नर्मदा नदी में कूदे दो छात्रों, फिर जो हुआ..!!

रायपुर। जबलपुर स्थित तिलवारा घाट के पुराने पुल से नर्मदा नदी में कूदे दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों ही छात्रों ने दोपहर एक बजे के लगभग रील बनाने के चक्कर में नदी में छलांग लगाई और हादसे का शिकार हो गए। छात्रों की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने देखा तो उनकी आंखो से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नमन बिहार व शांति नगर में रहने वाले छात्र नीरज चक्रवर्ती, अंकुर गोस्वामी अपने एक अन्य दोस्त अनुराग के साथ पिकनिक मनाने के लिए तिलवारा के पुराने पुल पर पहुंच गए। यहां पर नीरज व अंकुर ने वीडियो रील बनाने के लिए पुुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाई, वहीं तीसरा दोस्त वीडियो बनाने लगा। नदी में कूदने के बाद दोनों ही छात्र डूबने लगे, जिन्हे देख दोस्तों सहित आसपास स्नान कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. शोर सुन नाविक पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह दोनों छात्रों को तलाश कर बाहर निकाला, उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

छात्रों के नर्मदा नदी में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों से लेकर रिश्तेदार तक मौके पर पहुंच गए, जिन्होने अंकुर व नीरज को इस हाल में देखा तो फूट-फूट कर रोए। गौरतलब है कि तिलवारा के छोटे पुल से रील बनाने के चक्कर में युवकों ने आए दिन इस तरह की स्टंट बाजी की जाती है, कई बार लोगों ने समझाइश देकर रोकने की कोशिश भी की है लेकिन युवक मानने तैयार नहीं होते है। क्योंकि जब से पुराना पुल बंद हुआ है, यहां पर सुबह से शाम तक युवकों की भीड़ लगी रहती है जो रील बनाने के लिए इस तरह से छलांग लगाते है। इसके पहले भी हादसे हो चुके है लेकिन रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए. लोगों का कहना है कि यहां पर जालियां लगा दी जाए तो इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...