शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, कई लोग हुए घायल

शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, कई लोग हुए घायल

रायपुर । रायपुर से गुजरने वाली शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर गया। हादसे में एक युवक का हाथ कट गया है और नाबालिग की आंख पर चोट आई है।बताया जा रहा है कि कांच और लोहे के टुकड़े की वजह से चोटें आई है। हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। खबर मिलते ही DRM और रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके में पहुंचे। फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान खंभा गिरा है, जिसके कारण AC कोच की खिड़की टूटी। खिड़की के पास बैठे 3 यात्री घायल हो गए हैं।उरकुरा रेलवे स्टेशन से AC कोच के B6 बोगी पर एक लोहे का खंभा गिर गया। गिरने के बाद खंभा खिड़कियों पर रगड़ाने लग गया, जिससे ट्रेन की 4 खिड़कियां टूटी है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि टूटी हुई खिड़कियों पर कागज का खड्डा लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया है। इसके साथ ही जो खंभा गिरा है, उसे रेलवे की टीम ने हटा दिया है। इसके साथ ही हादसे की वजह अभी सामने नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से...