दमोह में छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश.. मतदाता पर्ची के साथ कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर दिया जा सकता है मतदान…

दमोह में छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश.. मतदाता पर्ची के साथ कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर दिया जा सकता है मतदान…

दमोह। क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में  आज स्थानीय घंटाघर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों ने एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बनाई और आमजन को संदेश दिया हमें अपने संविधान के प्रति सजग रहना है और  मतदान करना हैए मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य है और राष्ट्रीय पर्व भी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूली छात्र.छात्राओं सहित शिक्षक.शिक्षिकाओं का उत्साह वर्धन किया और उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने मतदान संबंधी शपथ भी दिलाई। यह मानव श्रृंखला हृदयस्थल घंटाघर से तहसीलग्राउंड तक आयोजित की गई। 

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने संबोधित करते हुये कहा जितने भी 18 साल से ऊपर के लोग आए हुए हैं उन सब से मेरा आग्रह है अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जो विद्यार्थी यहां आये हुये हैं वह अपने घर जाकर और अपने अभिभावकोंए परिवार वालों से आग्रह करें कि उन सबको वोट अवश्य देना हैं। मतदान को अब 48 घंटे से भी कम समय का बचा हैं 26 अप्रैल को मतदान प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगा।

सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा ने कहा मतदान का दिन अब पास में आ चुका हैंए पिछले 01 महीने से लगातार कोशिश रही हैं कि स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं कि वे 26 अप्रैल को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इसी तारतम्य में आज यह मानव श्रृंखला आयोजित की गई। उन्होंने कहा अपने.अपने मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें।

इस अवसर पर एसडीएम आरएल बागरी डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंर्धवए सहायक नोडल अधिकारी केपी अहिरवार जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमाए डीपीसी द्विवेदी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा धाकड़ डॉ आलोक सोनवलकर विपिन चौबे मोहन राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे।   

मतदाता पर्ची के साथ कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर मतदान किया जा सकेगा.. दमोह। मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा इस संबंध में  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा है सभी मतदाताओं को पहचान पर्ची वितरित की गई है..

मतदाता पर्ची फोटोयुक्त नहीं है इसीलिये मतदान के समय मतदाता पर्ची के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना आवश्यक होगा। यदि मतदाता पर्ची नहीं भी है तो निर्वाचन आयोग द्वारा इपिक ;फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 प्रकार के दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं।उन्होंने कहा है 26 अप्रैल को मतदान करने अवश्य जायेंए हम सभी का कर्त्तव्य और अधिकार है कि हम मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

निर्वाचन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये पुलिस बल तैनात किया जायेगा.. दमोह।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 07.दमोह संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को संपन्न होगा। निर्वाचन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये पुलिस बल तैनात किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने बताया निर्वाचन के लिए हमारा फोर्स का डेप्लॉयमेंट है वह तीन स्तर पर किया गया है। जिले की एग्जीक्यूटिव फोर्स है उससे भी एक अधिकारी साथ में लगाया जाएगा। ये पोलिंग बूथ है इसके अलावा इन पोलिंग बूथ को कनेक्ट करने के लिए पुलिस के सेक्टर मोबाइल लगायें जायेंगेए जिसमें एक आम पुलिस का व्यक्ति होगा एक अधिकारी होगा और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर साथ में रहेगा। इसके अलावा कुछ ऐसे क्षेत्र है जिनमें पोलिंग स्टेशन बहुत दूर है उनके ऊपर भी क्लस्टर मोबाइल लगाया है। हमारे एमपी की स्टेट आर्म फोर्स एसएएफ है उसके हाफ क्षेत्र को जोड़कर हमने करीब 10 ऐसे क्लस्टर मोबाइल बनाए हैंए जो बड़े.बड़े क्षेत्रों को कवर करेंगे। इसके अलावा सीआरपीएफ की पांच कंपनी हमें दी गई है उसको हमने क्रिटिकल और वलनरेवल पोलिंग बूथ है वहां पर डेप्लॉय किया है।

 इसके साथ.साथ जितने गैजेटेड ऑफीसर है जितने भी ऑब्जर्वर है सभी को एक हाफ सेक्शन सीआरपीएफ की टीम दी गई है ताकि पूरे क्षेत्र में कहीं भ्रमण करेंए कहीं पर उनको सूचना मिलती है घटना की तो वहां तुरंत पहुंचकर इलेक्शन को प्री एण्ड फेयर हो।उन्होंने बताया क्रिटिकल और वलनरेवल पोलिंग बूथ है उनमें वेब कॉस्टिंग की सुविधा दी गई है। कंट्रोल रूम में भी पुलिस मौजूद रहेंगी और जो इलेक्शन की टीम है उसके साथ हमारी पुलिस की टीम भी ये नजर रखेगी कि किसी पोलिंग बूथ में किसी प्रकार की घटना न हो। इसके अलावा बहुत सारे पेट्रोलिंग पार्टीज एसएसटीए एफएसटी और जो फ्लाईंग  स्कॉड है वे सभी एक्टिव हैं। पुलिस फोर्स की तमाम तरह की सुविधाएं की गई है।  पुलिस फोर्स के वेलफेयर के लिये भी सुविधाएं की गई हैंए जहां पर वे वोटिंग करवा रहे होगें वहां पर ठण्डे पानी के लिये और उनको साथ में कोई और भी है जो फ्लेसमेंट की हमने व्यवस्था की है। पर्याप्त फोर्स हमें उपलब्ध कराया गया है और इस फोर्स से हम फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन करवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

एमसीबी। मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर में महाविद्यालय भवन एवं...