रायपुर छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तेजी से गर्मी बढ़ रही है जिसका ऐसा लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसी कड़ी में छात्र छात्राओं पर भी तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है , जिसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बढ़ोतरी की है ।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा । यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव आर पी वर्मा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इसके पहले 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था । जिसे संशोधित करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किया है।
बता दे कि की छत्तीसगढ़ की सभी स्कूलों में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल से ही स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है । इनके लिए विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है ।
यह रहा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश
नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 21/04/2024 क्रमांक एफ 3-2/2016/20-तीन विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 11.10.2023 द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 01.05.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
2/ वर्तमान में प्रदेश में पड रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्कालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 22.04.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।
3/ यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।