लोकसभा की 1 सीट के लिए 10 हेलीकॉप्टर, 350 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां यानी 1 लाख जवान तैनात…

लोकसभा की 1 सीट के लिए 10 हेलीकॉप्टर, 350 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां यानी 1 लाख जवान तैनात…

रायपुर। 2024 के लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ की एक बस्तर सीट पर वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में तीन-तीन चरण में वोटिंग तय की गई है। इसके पीछे नक्सलवादी सबसे प्रमुख कारण है।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरण में हो रहा है। इसमें 19 अप्रैल को एकमात्र बस्तर सीट पर वोटिंग होगी। भौगोलिक संरचना और नक्सलवाद की परेशानी के कारण यहां केन्द्र से 350 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां तैनात की गई है। बस्तर संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने के लिए पिछले एक महीने से एक लाख जवान तैनात किए गए है।

जबकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तीन दिन पहले यानी मंगलवार को मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। बस्तर लोकसभा के 19 सौ 57 पोटिंग बूथों में से 150 अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। यहां पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया जा रहा है।

इसके लिए बकायदा भारतीय सेना के एमआई-17 (MI-17) हेलीकॉप्टर मतदान दल को केन्द्रों तक पहुंचा रहे है। 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान संपन्न होने के बाद दलों को सकुशल इन्ही हेलीकॉप्टरों से वापस जिला और संभाग मुख्यालय में लाया जाएगा। इसके लिए 10 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए है। नौ नए हेलीपैड को डेवलप किया गया है। मंगलवार को एक सौ 50 मतदान केन्द्र के दलों को रवाना किया गया। इतने की मतदान दल बुधवार को हेलीकॉप्टर से रवाना किए जाएंगे।

यह अति संवेदनशील मतदान केन्द्र बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाडा, बस्तर, कांकेर और कोंडागांव में प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से कर्मियों को तैनात कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...