रायपुर। दिल्ली मे आज अचानक स्कूल कैंपस के अंदर खड़ी स्कूल बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से ऊपर की तरफ उठ रही थीं जिसके करण स्कूल कैंपस में खड़ी दूसरी बसों तक आग फैल गई। आग की भयंकर लपटें देखकर स्कूल मैनजमेंट के लोगों के भी हाथ पैर फुल गए। आनन फानन में फायर बिग्रेड की टीम ने मोर्चा संभाला और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि रविवार होने के चलते स्कूल की छुट्टी थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन स्कूल में कुछ बच्चे जरूर मौजूद थे, जो आग की लपटें देखकर काफी डर गए थे। आग का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में स्कूल टीचर्स और स्टाफ के लोग कुछ बच्चों को समझाते नजर आ रहे हैं कि बेटा डरना नहीं है, रोना नहीं है, बहादुर बनो।
फायर कंट्रोल रूम का कहना है कि दोपहर ढाई बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। पता चला है कि स्कूल बस के अंदर बस में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को पता चला कि दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना है। 40 फायर कर्मियों की टीम ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए कमान संभाल ली थी।