भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में लगी भिसड आग…

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में लगी भिसड आग…

भिलाई।  भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर बाद आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आग यहां पर राफ्टिंग स्टैंड में लगी थी। जिसकी वजह से मैकेनिकल क्षति ज्यादा हुई है। संयंत्र प्रबंधन ने 36 घंटे इसे बंद रखने का निर्णय लिया है । संयंत्र कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर प्लेट मिल को फिर से शुरू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्लेट मिल में प्रतिदिन 4800 टन का उत्पादन होता था ।वहीं घटना को लेकर जांच समिति गठित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर हाइड्रोलिक रोलर होने की वजह से उसमें कहीं लीकेज के कारण ही आग लगी थी। आज आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।बीएसपी के फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। दोपहर 3 बजे के आसपास प्लेटमिल के स्टैंड नंबर -8 के राफ्टिंग स्टैंड में अचानक आग लग गई। इस वहां पर तेज लपटें उठने लगी। इसके बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों की बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। इससे बीएसपी को काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रबंधन घटना के बाद प्लेटमिल को बंद कर दिया है। यहां पर मेटेंनेस विभाग से कहा गया है कि जल्द जल्द मरम्मत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...