अभी तक 1500 ट्रांसफर जलने की आशा, भिलाई स्टील प्लांट से भी मिली आग पर काबू पाने में मदत…

अभी तक 1500 ट्रांसफर जलने की आशा, भिलाई स्टील प्लांट से भी मिली आग पर काबू पाने में मदत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है। भीषण आग ने कोहराम मचा दिया है। करोड़ों का नुकसान हो गया है। बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ गया है। बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में लगी को बुझाने के लिए 10 दमकल की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला है।

आग पर नियंत्रण न होने से जिला प्रशासन की ओर से भिलाई स्टील प्लांट से भी मदद मांगी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र-बीएसपी की ओर से तत्काल मदद के तौर पर 2 दमकल की गाड़ियां रायपुर भेज दी गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दमकल की गाड़ियों के साथ पूरी टीम भेजी गई है।

आग को काबू करने के लिए फोम से लैस टेंडर मशीन भेजी गई है, ताकि स्थिति को संभाला जा सके। बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के जीएम प्रशांत तिवारी के मुताबिक पहले चरण में दो दमकल गाड़ियों को रायपुर भेजा गया है। जरूरत पड़ने पर और तैयारियां की जा रही है।

रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कैंपस में शुक्रवार दिन में आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से 1500 ट्रांसफार्मर जल गए हैं। ट्रांसफर में आग की वजह से तेज धमाके हुए। इससे कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई। इससे आग और फैलती गई।

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के कैंपस के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आग बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे, जिसमें से 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है। साथ ही उस रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया है।

बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...