राजनांदगांव। जिले के नए डीईओ अभय जायसवाल ने सोमवार को परीक्षा केन्द्रों में दबिश दी। जिले में अब तक एक भी नकल प्रकरण नहीं मिला है। डीईओ ने शिक्षकों से पढ़ाई से लेकर वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षा के संचालन एवं स्कूल की समस्या, विभागीय कामों की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। सोमवार को सुबह 9 बजे से कक्षा 10 वीं में संस्कृत विषय की परीक्षा संपन्न हुई। डीईओ अभय जायसवाल द्वारा गठित दल 1 ने परीक्षा केन्द्र भानपुरी, तुमडीबोड, सेजेश सुकुल दैहान का निरीक्षण किया।
सतीश ब्यौहारे के दल 2 ने डीएमसी राजनांदगांव एवं गठित दल द्वारा परीक्षा केन्द्र कोकपुर, आसरा भोलापुर, छुरिया एवं दल 3 रश्मि सिंह एवं गठित दल ने तिलई, घुमका, पटेवा, भैंसातरा, डिलापहरी, रेंगाकठेरा का निरीक्षण किया। दल 4 में टीकम सिंह ठाकुर एवं दल ने अर्जुनी, डोंगरगांव, मोहड़, बीजेभांठा, धौराभांठा का निरीक्षण किया। सोमवार को इस परीक्षा में कुल 11459 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 183 अनुपस्थित थे। जिले के किसी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।
बीईओ कार्यालय का किया निरीक्षण, निर्देश भी दिए डीईओ अभय कुमार जायसवाल ने बीईओ कार्यालय डोंगरगांव, राजनांदगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित मिलें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन, सर्विस बुक, पेंशन, एरियस, जीपीएफ, स्थापना की जानकारी ली। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रख स्कूलों में पानी, बिजली, फर्नीचर की व्यवस्था करने एवं मरम्मत कराने निर्देशित किया है। बोर्ड परीक्षा एवं स्थानीय परीक्षा, ओपन परीक्षा के विषय में भी निर्देश दिए।