नवसाक्षरों के लिए राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा 17 मार्च को…

नवसाक्षरों के लिए राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा 17 मार्च को…

रायपुर। नवसाक्षरों के लिए राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जा रही है। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इस आकलन परीक्षा की तैयारी के लिए एससीईआरटी एवं राज्य साक्षरता मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक नवसाक्षर शामिल होंगे। नवसाक्षरों के लिए परीक्षा केन्द्र तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। स्कूल शिक्षा सचिव ने आज एससीईआरटी में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की।

स्कूल शिक्षा सचिव ने उल्लास मोबाइल ऐप में नवसाक्षरों तथा उन्हें अक्षर ज्ञान देने वालों की एंट्री युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा पश्चात मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा प्रश्न-उत्तर पुस्तिका का परीक्षण की जांच कर उन्हें उचित अंक प्रदान किया जाए। स्कूल शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि 10 असाक्षरों को साक्षर करने वाले कक्षा 10वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं 10 बोनस अंक दिए जाएंगे। इस व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने शिक्षार्थियों के लिए उनकी बोली-भाषा में छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित प्रवेशिका का निर्माण कर उन तक पहुंचाया जाए। उल्लास कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्मित करने रैली, नारा लेखन, बैठक प्रशिक्षण के अलावा समाज कल्याण एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से कलाजत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

स्कूल शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने डाइट रायपुर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रायपुर, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर तथा लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संचालित सेंट्रल लाइब्रेरी का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एससीईआरटी और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री राजेंद्र कुमार कटारा, अतिरिक्त संचालक श्री जे. पी. रथ सहित एससीईआरटी एवं राज्य साक्षरता मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...