रायपुर। शिक्षा का लाभ देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है। इन स्कीमों के तहत सरकार छात्रों को पढ़ाई की सुविधा के साथ आर्थिक मदद भी पहुंचाती है।
ऐसे ही एक योजना छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रदेश के कॉलेज छात्रों के लिए शुरू की गई है। सरकार छात्रों को सालाना 6 हजार रुपए देगी।
सूबे की साय सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने के लिए मासिक ट्रैवल्स अलाउंस देने की सुविधा शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। जिसके तहत प्रदेश के तीन लाख विद्यार्थियों को 6000 रूपए प्रतिवर्ष डीबीटी से सीधे उनके खाते में भुगतान की जाएगी।
प्रदेश के विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जैसै- यूपीएससी, पीएससी, सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की कोचिंग के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।