रायपुर। स्कूल में चल रहे मध्यान्ह भोजन के दौरान बैग छोडक़र निकले दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल के तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
घटना मस्तूरी थाने के अंतर्गत सीपत क्षेत्र के दर्राभाठा ग्राम की है। मंगलवार को दोपहर में मध्यान्ह भोजन के समय चार बच्चे पास के तालाब में नहाने के लिए चले गए थे। इनमें से दो बच्चे स्कूल लौट आए लेकिन कक्षा पहली के छात्र वंश भट्ट और कक्षा दूसरी के छात्र समीर पटेल वापस नहीं आए। बस्ता छोड़ने के बावजूद दोनों बच्चे वापस क्यों नहीं लौटे, इस ओर शिक्षकों ने ध्यान नहीं दिया। छुट्टी होने पर जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश शुरू की। नहाने के लिए साथ जाने वाले दोनों बच्चों ने बताया कि दोनों को नहाते छोडक़र वे स्कूल वापस आ गए थे। रात में गांव के लोग तालाब पहुंचे। काफी तलाशी के बाद दोनों का शव तालाब से बाहर निकाला गया। बुधवार की सुबह ग्रामीण दोनों शवों को लेकर स्कूल के सामने प्रदर्शन करने लगे।