रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रायपुर शाखा के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल ने देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर अपनी ओर से बधाई दी और डिजिटल कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्तर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्बोधित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस सहजता से स्वीकार करते हुए सम्बोधन के लिए अपनी सहमति दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगभग तीन हजार चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कार्य कर रहे हैं और पूरे देश में 3 लाख से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स रजिस्टर्ड हैं। इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट सर्वश्री किशोर बरडिया, रवि शिव ग्वलानी, अमिताभ दुबे तथा सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...