प्रतापपुर। बुधवार दोपहर स्कूटी सवार दो स्कूली छात्रों को सब्जी लोड मिनी ट्रक (छोटा हाथी) के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम गणेशपुर हाईस्कूल में 10 वीं का छात्र रितेश सिंह निवासी चिटकाबहरा (गोटगवां) व भारत सिंह निवासी गणेशपुर दोपहर के समय स्कूल से अपनी स्कूटी में सवार होकर मुख्य मार्ग की ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों छात्र मुख्य मार्ग पर पहुंचे वैसे ही प्रतापपुर की ओर से सब्जी लेकर अंबिकापुर की ओर तेज रफ्तार के साथ जा रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक (छोटा हाथी) के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए छात्रों की स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र स्कूटी सहित मिनी ट्रक के सामने वाले हिस्से में फंस गए। इसके बाद भी चालक मिनी ट्रक को न रोकते हुए छात्रों को स्कूटी सहित कुछ दूर तक घसीटा फिर अपने मिनी ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और स्कूटी सहित मिनी ट्रक के सामने वाले हिस्से में फंसे हुए दोनों ही छात्रों को बाहर निकालते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया। इधर जिला अस्पताल में भी दोनों ही छात्रों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उनको फिलहाल आइसीयू में रखा गया है।
मामले में पुलिस मौके से दुर्घटनाकारित मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 64 बीटी 6311 को जब्त कर प्रतापपुर थाने ले आई है तथा दुर्घटना को लापरवाहीपूर्वक अंजाम देने वाले फरार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र रितेश के दाहिना पैर की हड्डी तीन जगहों से टूटने के साथ ही उसका बायां हाथ भी टूट गया है। वहीं छात्र भारत सिंह का जबड़ा टूटकर बाहर आ गया है, सिर फट गया है तथा उसके दाहिना हाथ की एक हड्डी भी टूट गई है। बता दें कि प्रतापपुर क्षेत्र से इस तरह के मिनी ट्रक व पिकअप वाहन रोजाना ही सब्जी को ओवरलोड कर बेतरतीब तरीके वाली रफ्तार के साथ गुजरते हैं। इसके कारण यहां दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इस तरह से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के ऊपर पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है।