दिल्ली से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और बसपा पर बोला जोरदार हमला, मोदी,ओपी चौधरी और मूलक नगर के बयानों पर दी तीखी प्रतिक्रिया

दिल्ली से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और बसपा पर बोला जोरदार हमला, मोदी,ओपी चौधरी और मूलक नगर के बयानों पर दी तीखी प्रतिक्रिया

रायपुर । दिल्ली दौरे के बाद रविवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्र चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया है। इस बीच दिल्ली में स्कैनिंग कमेटी की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” 11 लोकसभा के सभी जो दावेदार थे उनके नाम पर चर्चा हुई और स्क्रीनिंग कमेटी की यह दूसरी बैठक थी अब इस कमेटी का काम खत्म हो गया है सीईसी में अब वह जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ओ.पी चौधरी कह रहे हैं कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिवालियापन की तरफ धकेल दिया था उस मोड पर हमारी सरकार बजट ला रही है, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” हमने कभी रोना नहीं रोया केंद्र सरकार कितना अड़ंगा लगाए उसके बावजूद भी चाहे किसानों के मजदूरों के जितने वादे हमने किए थे उसको एक-एक करके हमने पूरे किए अब वह वादे नहीं पूरा करना है इसलिए वह बहाना ढूंढ रहे हैं।

वही पीएम मोदी कहते हैं, ”आजादी के बाद जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, वे भी पवित्र पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके, जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “सोमनाथ मंदिर किसने बनाया था गुजरात का इन्होंने बनाया था? और धर्मस्व विभाग क्या है धार्मिक न्यासा भी रहा है सारी व्यवस्थाएं थी यह तो उसी प्रकार की बात हुई जैसे लोग कहते हैं 2014 के बाद देश को आजादी मिली यह उसी प्रकार की बातें हैं।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के यहां आज छापा खत्म हुआ उनका कहना है कि यह टेरर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “बिल्कुल सही कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को दबाने के लिए बदनाम करने के लिए चुनाव के पहले जो होते थे अब यह लोकसभा चुनाव के पहले फिर से किया जा रहा है तो यह हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली: भारत गठबंधन पर बसपा सांसद मलूक नागर कहते हैं, ” राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता चुनाव के दौरान मंदिरों में जाते हैं लेकिन सनातन के खिलाफ बोलते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” मंदिर जाना एक व्यक्तिगत आस्था की बात है और सनातन की बात है तो सनातन किसे कहते हैं मैं पहले भी कई बार इसे बोल चुका हूं सनातन की परिभाषा बताएं और क्या वह सनातन के हिसाब से चल रहे हैं सवाल यही उठता है जो जगतगुरु शंकराचार्य ने सवाल उठाए करपात्री जी महाराज ने सबसे पहले उठाया था वर्तमान में जो शंकराचार्य हैं उन्होंने भी कहा कि आरएसएस का कोई ग्रंथ नहीं है उनका ना कोई गुरु है यह पहले बताएं इनके धर्म ग्रंथ क्या है और उनके गुरु कौन है शंकराचार्य के सवाल है यह मेरे सवाल नहीं है इसको बताना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...